रुडकी, नवम्बर 9 -- राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर रविवार को कस्बे के एंबीशन पब्लिक स्कूल और चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। एंबीशन पब्लिक स्कूल की निदेशक सोनम रोस ने बताया कि कौशिक पब्लिक स्कूल भगवानपुर में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरिद्वार जिले के 10 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र ओम यादव ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक, वंश चौधरी ने रजत पदक तथा भानु प्रताप ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड की विशेषताओं से परिचित कराते हुए कहा कि यह...