रांची, अक्टूबर 31 -- रांची, संवाददाता। झारखंड के 25वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर शुक्रवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में अहम बैठक हुई। आयोजन को भव्य और बड़ा बनाने के लिए वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध और परिपूर्ण हों तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसएसपी रांची राकेश रंजन, डीडीसी सौरव भुवनिया, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ, सीटी एसपी पारस राणा सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण बैठक के बाद डीसी ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम के समय मंच निर्माण, ब...