रांची, अक्टूबर 28 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड अलग राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य सचिव अविनाश कुमार बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक झारखंड मंत्रालय में प्रस्तावित है, जिसमें आयोजन-सह-समन्वय समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में 15 और 16 नवंबर को रांची में होने वाले राजकीय समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा होगी। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मद्देनजर उलिहातू और मोरहाबादी में विशेष कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, राज्य स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को आमंत्रित करने से लेकर विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन की रूपरेखा पर भी विचार...