साहिबगंज, नवम्बर 6 -- साहिबगंज। झारखंड का 25 वां स्थापना दिवस इस बार बड़े पैमाने पर धूमधाम से मनेगा। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्थापना दिवस समारोह को यादगार बनाने को लेकर विद्यालय स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिले के विद्यालयों में तैयारी शुरू हो गई है। सभी स्कूलों में बच्चों को स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए कई कार्यक्रमों को लेकर रिहर्सल कराया जा रहा है। इसे लेकर स्कूलों में 11 नवम्बर से कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे। इसे लेकर डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी आदि को निर्देशित करते कार्यक्रम की तैयारी करने का निर्देश दिया है। विभिन्न दिवस विभिन्न कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक दिन कार्यक्रम होने के बाद अंतिम दिन यानि 15 नवम्बर स्थापना दिवस पर भी स्कूलों में मुख्य कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम: 11 नवम...