रांची, नवम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्यभर में 12 से 28 नवंबर तक रक्तदान शिविर कैंपेन चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव नेहा अरोड़ा ने कहा कि सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें सिविल सर्जन, ब्लड बैंक, सिविल सोसाइटी, वॉलेंटियर्स और जिला स्तर पर डीपीआरओ की भूमिका लोगों को जागरूक करने में अहम होगी। नेहा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं। अरोड़ा ने कहा, लोग स्वेच्छा से कैंप में आएं और रक्तदान करें, इसकी योजना बनाएं। इसका प्रचास कर रक्तदान के लाभ को साझा करें। लोगों में फैली भ्रांतियों को भी दूर करें। चैंबर ऑफ कॉमर्स, लॉयंस क्लब समेत अन्य सोसाइटी से संपर्क कर उन...