गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर झारखण्ड@25 थीम के अंतर्गत शुक्रवार को समाहरणालय भवन के ग्राउंड फ्लोर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन बड़ी संख्या में शामिल होकर अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का शुभारंभ डीसी दिनेश यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी, जिला नियोजन सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में किया गया। अतिथियों ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक दायित्व होने के साथ-साथ जीवन बचाने का सबसे महान कार्य है। इस अवसर पर अधिकारियों ने झारखंड के विकास, सेवा भावना तथा सामाजिक एकता को और मजबूत करन...