रुद्रप्रयाग, नवम्बर 4 -- पर्यटन विभाग के सहयोग से उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिल रैली एवं रिवर राफ्टिंग का आयोजन किया गया। जिसमें राफ्टिंग कर साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने एवं जिले की प्राकृतिक सुंदरता के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया गया। मुख्यालय स्थित कोटेश्वर क्षेत्र में साइकिलिंग रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्वयं साइकिल चलाकर किया। रैली नवनिर्मित बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे सुरंग मार्ग से होते हुए जीएमवीएन तिलवाड़ा में संपंन हुई। रैली में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह एवं देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। साइकिलिंग रैली के उपरांत कोटेश्वर मंदिर के समीप अलकनंदा तट से रिवर राफ्टिंग क...