काशीपुर, नवम्बर 8 -- काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष पर यश कीर्ति सेतु रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन करेगा। यह मैराथन 'नशा मुक्त उत्तराखंड' और 'फिटनेस है तो हिटनेस है' के संदेश को समर्पित होगी। शनिवार को ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता में मेयर दीपक बाली ने बताया कि इस मैराथन में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक बड़ी संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। दौड़ दो वर्गों में होगी 2.5 और 5 किलोमीटर की। इसका शुभारंभ रविवार सुबह 6:30 बजे ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज से किया जाएगा। मैराथन में 13 वर्ष से कम, 13 से 21 वर्ष, 21 से 55 वर्ष और 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के धावक भाग लेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बुजुर्गों में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अब तक करीब 800 प्रतिभागी पंजीकर...