पाकुड़, दिसम्बर 12 -- पाकुड़। जिले के सदर प्रखंड स्थित जेंडर रिसोर्स सेंटर में पैरालीगल कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत दुलाली मंडल और साकीना खातून को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। दोनों ने अपने समर्पण, निरंतर प्रयास और संवेदनशील कार्यशैली से ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने उन्हें यह प्रतिष्ठित पहचान दिलाई है। महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और न्याय की लड़ाई में इन दोनों का योगदान अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक माना जा रहा है। यह सम्मान सिद्ध करता है कि सामाजिक परिवर्तन केवल बड़े पद या संसाधनों से नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर किए गए ईमानदार तथा सतत प्रयासों से भी संभव है। प्रशस्ति पत्र के अनुसार, दोनों पैरालीगल कार्यकर्ताओं ने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना, यौन हिंसा, बाल विवाह और अन्य सामाजिक भेदभाव से पी...