औरंगाबाद, फरवरी 28 -- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के आलोक में बेहतर प्रोजेक्ट बनाने वाले छात्र और एक शिक्षिका को पटना में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना में किया गया था। इस कार्यक्रम में देव प्रखंड के खेमचंद बिगहा मध्य विद्यालय के छात्र करण कुमार और प्रशांत कुमार को विज्ञान में उनके प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्बन प्रदूषण को स्याही में बदलने के लिए उनके द्वारा मॉडल बनाया गया था जिसे उत्कृष्ट मॉडल के रूप में चुना गया। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नवीनगर के मध्य विद्यालय घिरसिंडी की शिक्षिका शोभा को कहानी, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की पुस्तक को प्रकाशित करने के लिए सम्मानित किया गया। बताया गया कि टीम ने...