बहराइच, जून 25 -- बहराइच। राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा था। जिले राजेश कुमार मिश्र तथा श्री प्रकाश राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर बने हैं। उन्हें राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया l अब ये मास्टर ट्रेनर जिले के सभी ब्लॉकों के तीन-तीन शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा के प्रधानाध्यापक व प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...