चम्पावत, नवम्बर 16 -- लोहाघाट। राज्य स्तरीय कला उत्सव में लोहाघाट के होनहारों ने तबला वादन और समूह गान प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाया। जिले का नाम रोशन होने पर लोगों ने खुशी जताई। 13 और 14 नवंबर को रुड़की बीएसएम कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रीहीरा भट्ट कौशल संगीत कला केन्द्र और ओकलैंड पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा गीतांशी पांडेय ने तबला वादन में तीसरा और कला केंद्र व होली विजडम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने समूह गान में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनकी उपलब्धि पर संगीत कला केंद्र के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया, ओकलैंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडेय और प्रधानाचार्य राहुल जोशी, होली विजडम के प्रबंधक संजय पंत और प्रधानाचार्य एलएम राय सहित युवा कल्याण अधिकारी जशवंत खड़ायत, राज भट्ट, अनूप कुमार कौशल, भैरव दत्त राय, जीवन स...