सीवान, जून 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में की गई धान अधिप्राप्ति के बाद तैयार चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति करने में मिलर व समितियों की ढिलाई से जुड़ी खबर को 26 मई के अंक में हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका असर अब देखने को मिल रहा है। खबर प्रकाशित होने के बाद नए जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने सीएमआर आपूर्ति की गहन समीक्षा की। इसके बाद जिला स्तरीय टीम मिलों की जांच के लिए गठित कर दी। इसके बाद से सीएमआर आपूर्ति में तेजी देखने को मिल रही है। बता दें की जहां सीवान जिला राज्य स्तर पर निचले पायदान पर सीएमआर आपूर्ति में था। वह अब 38 वें नंबर से 36 पर आ गया है। बताते चलें कि सीएमआर शत प्रतिशत आपूर्ति की अंतिम तिथि 15 जून निधारित है। गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ दिनों से गो...