बिजनौर, मार्च 6 -- बेसिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठ रहा है। इंस्पायर अवार्ड के परिणाम में जनपद के लगभग 125 छात्रों में90 बेसिक के बच्चों द्वारा सफलता प्राप्त करना इसकी बानगी है। बेसिक शिक्षा विभाग के 90 छात्रों को लगभग 12 लाख से अधिक की धनराशि ईनाम के रूप में छात्रों के खातों में पहुंचेगी। इससे छात्रों की शिक्षा आसान होगी। इस धनराशि के उपयोग से छात्र मॉडल बनाकर जिला स्तर पर तथा फिर चयनित होकर राज्य स्तर चमकेंगे। अक्टूबर नवम्बर 2024 में इंस्पायर अवार्ड के लिए माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के कक्षा 6 से 10 के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिले में 4057 छात्रों ने अपने नवाचारी आइडिया के साथ प्रतिभाग किया था। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड योजना में छात्र जीवन में घटित होने वाली समस्याओं...