हाथरस, जून 24 -- बेसिक शिक्षा विभाग बरेली एवं मिशन शिक्षण संवाद की ओर से राज्य स्तरीय कार्यशाला आज आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही राज्य स्तरीय प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान दिया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में जनपद हाथरस की सासनी के कंपोजिट विद्यालय बसई काजी की शिक्षिका को सम्मानित किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य शैक्षिक गतविधियों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को राज्य स्तरीय कार्यशाला में आज सम्मानित किया जाना है। शासन की ओर से ही सासनी के कंपोजिट विद्यालय बसई काजी की शिक्षिका पूनम दीक्षित का नाम चयनित हुआ। आज बेसिक शिक्षा विभाग बरेली और मिशन शिक्षण संवाद द्वारा एक दिवसीय राज्य प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान समारोह ईको क्लब फार मिशन लाइफ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला बरेली में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हि...