सासाराम, सितम्बर 2 -- सासाराम, नगर संवाददाता बिहार की राजधानी पटना में योग फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा बिहार योगा एसोसिएशन के बैनर तले दो दिवसीय राज्य स्तरीय 12वीं बिहार राज्य योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रोहतास जिले के 42 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। खिलाड़ियों के दल में रोहतास जिला योगा एसोसिएशन के सदस्य और बाबा किड्स गार्डेन स्कूल के बच्चें शामिल थे। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास जिला की टीम ने ओवरऑल रनर अप के रूप में विजेता घोषित कर शील्ड ग्रहण किया। मंगलवार को टीम के लौटने पर स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...