हरिद्वार, फरवरी 27 -- हरिद्वार। जिला खेल कार्यालय की ओर से एक मार्च से चार मार्च तक अन्डर 16 आयु की बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में की जाएगी। जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए हरिद्वार की टीम के चयन का ट्रायल शुक्रवार को हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में किया जाएगा। चयनित टीम उक्त राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताओं में जनपद हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेगी। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जन्म प्रमाण, आधार कार्ड, और स्थायी निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...