कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। खेल निदेशालय उप्र की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक वाराणसी स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में होगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर किया गया। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी। चयनित हॉकी टीम में प्रिया सागर, माही, कायनात, वर्षा, आकांक्षा, शिवांशी आर्या, मुस्कान भारती, नेंसी, अंशी, दीपा उपाध्याय, इशिका, शिखा पाल, रागिनी सिंह, महक, रागिनी गौतम, अमृता भारती शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...