रुडकी, नवम्बर 12 -- देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले रुड़की के खिलाड़ियों का बुधवार को एसपी देहात कार्यालय में सम्मान किया गया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल पदक जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत का परिणाम है। स्केटिंग कोच प्रिंस पाल ने बताया कि 9 नवंबर को देहरादून में आयोजित 25वीं उत्तराखंड राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए कई वर्गों में पदक जीते। स्वर्ण पदक विजेताओं में अनाया, सुमन तंवर और अभिनंदन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। रजत पदक विजेताओं में आध्या अग्रवाल, खुशी, सूर्यांश औ...