बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय ऑल बिहार सेपकटकरा एसोसिएशन और सारण सेपकटकरा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में छपरा में 21 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय सेपकटकरा प्रतियोगिता 2025 में पश्चिम चंपारण की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सेपकटकरा एसोसिएशन की 32 सदस्यीय टीम ने भाग लिया । जिसमें विमेंस सीनियर टीम उपविजता बनी।उनका फाइनल मैच पटना से हुआ। जिसमें बहुत ही कम अंकों के अंतर से टीम पराजित हुई और उपविजेता बन कर जिला को गौरवान्वित किया। सेपकटकरा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी सचिव संदीप कुमार राय ने बताया कि बालिका जूनियर और सब जूनियर में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।बालक वर्ग के तीनों टीम सेमी फाइनल खेलते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया ।इस तरह पश्चिम चंपारण की टीम ओवरऑल पूरे बिहार में तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालक वर्ग के ...