बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- राज्य स्तरीय सेपकटाकरा प्रतियोगिता के लिए नालंदा के खिलाड़ी होंगे रवाना 28 से 30 नवंबर तक खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में होगी बालक वर्ग की स्पर्धा बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय सेपकटाकरा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नालंदा जिले के खिलाड़ी तैयार हैं। इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। नालंदा समेत सभी प्रमंडलों की टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। खगड़िया के उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने निर्देश जारी किया है कि सभी टीमों को प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पहले 27 नवंबर की दोपहर बाद तक खगड़िया स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में रिपोर्ट करना होगा। वहीं पर खिलाड़ियों का निब...