बेगुसराय, अगस्त 5 -- बेगूसराय/तेघड़ा, हिटी। तेघड़ा के यमुना भगत स्टेडियम में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 बालिका वर्ग में सिवान की टीम चैंपियन बनी। उसने खिताबी मुकाबले में बेगूसराय को 3-0 से पराजित कर दिया। शुरू में काफी कड़ा और कांटों वाला फाइनल मुकाबला रहा। दोनों ही टीमें गोल के लिए पसीने बहाती नज़र आई। लेकिन मैच के अंतिम समय में सिवान ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 3 गोल दागे और फाइनल मुकाबला को जीत लिया। सिवान की ओर से रिंकी, रंजना और पिंकी ने अपनी टीम की ओर से 1-1 गोल किया। बेगूसराय की ओर से कोई भी गोल नहीं हुआ। इस से पहले उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्याम सहनी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया। मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि बेटियों ने शानदार खेल ...