सीवान, अगस्त 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार को जिला अधिवक्ता संघ सभागार में पुष्पा पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी सिंह, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, यूनियन के प्रतिनिधि अखिलेश पांडेय शामिल रहे। सम्मेलन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पुष्पा पांडेय तथा प्रदेश महा सचिव के रूप में माहेरूह को चुना गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से तीन प्रस्ताव पारित किया गया। बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय ने कहा कि जन कर्मियों का मानदेय बढ़ा है, यह राजद का ही देन है। हमारी सरकार आएगी तो सेविका व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का काम करेगी। सरकार को हर हाल में सेविकाओं की मांगों को पूरा करना होगा: राष्ट्रीय अध्यक्ष संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी सिं...