अमरोहा, मार्च 10 -- रविवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं की राज्य स्तरीय सब जूनियर वर्ग की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन मालीखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लों, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, एसपी अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 8 जोन से आने वाले आए लगभग 1000 खिलाड़ियों द्वारा कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो खेल विधाओं में प्रतिभा किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं 11 मार्च को संपन्न होंगी। उक्त प्रतियोगिता में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, बरेली, प्रयागराज, कानपुर जोन के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...