लखीसराय, अप्रैल 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंड बॉल चयन प्रतियोगिता लखीसराय के बालिका विद्यापीठ के क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को हुआ। ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 65 से अधिक बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल के दौरान ग्राउंड पूजा कर खिलाड़ियों से विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह एवं बिहार हैंड बॉल संघ के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा ने परिचय प्राप्त किया। चयनकर्ता के रूप में बिहार हैंड बॉल संघ के कोषाध्यक्ष सह टेक्निकल संयोजक त्रिपुरारी प्रसाद, मो. इमरान, हैंड बॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी सह विद्यालय के खेल शिक्षक विकास कुमार ने कार्य किया। मौके पर विद्यालय मेनेजर संजीव कुमार, अकाउंटेंट राजीव कुमार, क्रीड़ा शिक्षक विभूति कौंडिल्य, सिद्धि भारती एवं अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे...