बुलंदशहर, मई 11 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 (संशोधित 2016) एवं संशोधित रूल 2016 के नियम -16 के अंतर्गत इस समिति का गठन किया गया है। इस समिति के गठन से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दलितों पर होने वाले अपराधों में रोकथाम व उनकी ओर से लिखाए गए मुकदमों में प्रभावी कार्रवाई करना है। इस समिति में बुलंदशहर सांसद डा.भोला सिंह और खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह को उत्तर प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट के मामलों को लेकर बनाई गई राज्य स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति में सदस्य बनाया गया है। सांसद डा.भोला सिंह और विधायक मीनाक्षी सिंह ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...