शामली, अगस्त 18 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज के छात्र और छात्रा ने मंडल स्तर की प्रतियोगिता में सटीक निशाना लगाया और विजेता बनकर उभरे। अब ये छात्र और छात्रा राज्य स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगे। रविवार को छात्र-छात्राओं को अध्यक्ष सुशील गर्ग, प्रबंधक राजीव संगल, एनके कंसल, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने मेड़ल पहनाकर सम्मानित किया और आगामी प्रतियोगिता में उनको विजेता होने की शुभकामनाएं दी। व्यायाम प्रशिक्षक फूल कुमार ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयो की मंडल स्तरीय राईफल शूटिंग प्रतियोगिता सनातम धर्म इंटर कॉलेज, मुजफ्फरननगर में सम्पन्न हुई थी, जिसमें छात्रा तेजस्वी अन्डर-17 तथा छात्र रूद्र चौधरी अंडर-19 ने सटीक निशाने लगायें और राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनीत हो गये। राज्य स्तर की प्रतियोगिता अक्टूबर माह में जिला वाराणसी...