रुद्रपुर, मई 20 -- किच्छा, संवाददाता। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगता में बागेश्वर के सद्भव और देहरादून की शैराली पटनायक ने चैंपियन बनीं। देवभूमि चैस एसोसिएशन की ओर से लालपुर के भारतीयम इंटर नेशनल स्कूल में 19वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता कराई गई। इसमें मंगलवार को अंडर 7 और अंडर 17 आयु वर्ग के फाइनल मैच खेले गये। अंडर-7 बालिका वर्ग में चार राउंड खेल कर अदिति सिंह बिष्ट (नैनीताल) ने चार में से दो अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ईशगुन कौर चंदोर (देहरादून) डेढ़ अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। ओपन वर्ग में चार राउंड के बाद नक्ष चौहान (हरिद्वार) ने चार में से चार अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और कियान सिंघल (देहरादून) ने तीन अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में चार राउंड खेलने के बाद शैराली पटनायक (देहरादून) ने चार म...