लोहरदगा, मई 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में दस मई को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं राज्य स्तरीय लीगल सर्विस सह इम्पावरमेंट कैंप का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और डालसा सचिव राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में बैठक की। डीडीसी ने कहा कि सदर प्रखंड के समक्ष विकास मेला लगाया जाएगा। जहा लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रामचन्द्र राव, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस रंगों मुखोपाध्याय, जस्टिस आभा रावत चौधरी मुख्य रूप से शामिल होंगी। स्टॉल के माध्यम से लोहरदगा के विकास की झलक देखने को मिलेगी। बैठक में अपर समाहर्ता जितेन्द्र मुंडा, एसडीओ अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, ...