अयोध्या, अक्टूबर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयोजन में राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को राज्य स्तरीय बालिका योगासन प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर दीपक जलाकर किया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर आयोजन के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीआईओएस ने कहा कि हमें योग को अपने जीवन का अंग बनाना होगा। छात्र जीवन में योग के महत्व को समझने की जरूरत बताइए। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत किया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया। आगरा की छात्रा द्वारा दीप योग प्रस्तुत किया गया। लखनऊ की छात्राओं...