बेगुसराय, नवम्बर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय गांधी स्टेडियम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका अंडर 14, 17 तथा 19 खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। बुधवार को अलग अलग उम्र वर्ग के मैच खेले गये। इसमें मुंगेर, तिरहुत, पटना, सारण, कोशी तथा दरभंगा प्रमंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अंडर 14 गर्ल्स के लीग मैच में बुधवार को मुंगेर ने भागलपुर को 39 के मुकाबले 7 अंक से, पटना ने सारण को 31 के मुकाबले 14 अंक से, कोशी ने पूर्णियां को 34 के मुकाबले 16 अंक से तथा दरभंगा ने भागलपुर को 32 के मुकाबले 22 अंक से हराया। लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर, तिरहुत, पटना तथा...