पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालक खेल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ सोमवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में किया गया। उद्घाटन समारोह का वातावरण उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रहा। समारोह का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) राजकुमार, स्थापना उप समाहर्ता इंद्रजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्चपास्ट ने सभी का मन मोह लिया। वहीं भारत स्काउट एंड गाइड्स और एनसीसी बैंड पार्टी द्वारा ब...