पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में नौ प्रमंडलों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया रवि शंकर झा, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया एवं संबंधित विभागीय कर्मी उपस्थित थे। अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया ने अपने संबोधन में युवाओं को खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने एवं राज्य-देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया ने देश भर में अपने राज्य का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर, 1...