सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- सुलतानपुर, संवाददाता । अयोध्या में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महिला पुरुष प्रतियोगिता में जिले से दस बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस बार अयोध्या में राज्य स्तरीय बालिका प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर वहीं बालकों की प्रतियोगिता 7 से 9 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। बालिका सब जूनियर में खुशबु तिवारी, शालिनी, स्वाति और रुचि का चयन हुआ। जूनियर में लक्ष्मी पाल और कैशिकी वहीं सीनियर वर्ग में प्रिन्सी, सेजल पाल, कशिश इसके अलावा अंकिता का प्रतिक्षा सूची में चयन किया गया l टीम के साथ कोच दिलीप वर्मा, अंकित भट्ट,कौशलेंद्र सिंह अरविंद कुमार सिंह खेल प्रवक्ता राजेश कनौजिया, मुनेन्द्र मिश्रा, मौजूद रहेंगे l क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह ने बताया की बालकों का दल 7 को रवाना होगा, जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्...