बेगुसराय, फरवरी 28 -- वीरपुर। विज्ञान दिवस के अवसर पर एससीईआरटी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान वक्तृत्व प्रतियोगिता मे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली की छात्रा नेहा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वह 11 वीं कक्षा की छात्रा है। विद्यालय के एचएम संत कुमार सहनी ने बताया कि नेहा जिला और प्रमंडल में प्रथम स्थान पर रही थी। उसके मार्गदर्शक शिक्षक राखी कुमारी और नीतीश कुमार हैं। वहीं विद्यालय की 11 वीं की छात्रा अनुप्रिया कुमारी विज्ञान क्विज प्रतियोगिता मे जिले का नेतृत्व करते हुए चौथे स्थान पर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...