लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अंतर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 12 दिसम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज (आगरा) में होगा। इस राज्य स्तरीय आयोजन में खीरी जिले की भी सशक्त भागीदारी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि जिले से 4 अध्यापक और एक छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि जूनियर वर्ग में खीरी के आराध्य गिरी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे, जबकि टीएलएम प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा भरोसा लखनऊ की जीव विज्ञान प्रवक्ता दीप्ति विश्वकर्मा के साथ-साथ लखीमपुर के चयनित शिक्षक भी अपने शिक्षण मॉडल प्रदर्शित करेंगे। सीनियर वर्ग में रायबरेली के अमन मंसूरी...