गुड़गांव, नवम्बर 11 -- गुरुग्राम। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की मंगलवार को जारी की गई। इसमें पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार की टीम प्रथम, संसार पब्लिक स्कूल, शेखूहेड़ा, जिला सिरसा की टीम ने दूसरा और आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट, जिला अंबाला की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल भिवानी के हरिद्यांश को दिया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निसिंग जिला करनाल की ऋषिका को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगवा जिला हिसार को मिला। प्रथम दो स्थ...