लखीसराय, नवम्बर 2 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय स्पर्धा शुक्रवार को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना में आयोजित हुआ। जिसमें मुंगेर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि लगातार चौथे वर्ष मुंगेर प्रमंडल के खाते में आई है। जो यहां के विद्यार्थियों की प्रतिभा और परिश्रम को दर्शाती है। विद्यालय की टीम ने डिजिटल इंडिया इन पावरिंग लीव्स विषय में (नया दौर, गांव से ग्लोबल तक) शीर्षक के साथ अपनी दमदार प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों के दमदार अभिनय और सजीव अभिव्यक्ति ने निर्णायक मंडल ही नहीं, बल्कि दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोगों को निःशब्द कर दिया। निर्णायक मंडल में शामिल सुदीप घोष, विजय कुमार, ज्योति परिहार तथा श्रीकृष्ण ...