पिथौरागढ़, नवम्बर 10 -- पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड रजत जयन्ती पर आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरिद्वार व देहरादून की टीम ने ट्राफी में कब्जा जमाया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय मुकाबले हुए। अनुसूचित जाति के बालक वर्ग में फाइनल मैच टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार की टीमों के मध्य खेला गया। पांच सेट तक हुए मुकाबले में हरिद्वार ने टिहरी गढ़वाल को 3-2 से पराजित कर फाइनल खिताब अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...