जमशेदपुर, जनवरी 19 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मानव घोष ने झारखण्ड राज्य युवा आयोग द्वारा "युवा ज्ञान समागम 2025-26" के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना था, जहां वे अपने ज्ञान, तर्कशक्ति, विचारों की स्पष्टता एवं नेतृत्व क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखण्ड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के दौरान मानव घोष ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाते हुए विषय पर तथ्य-आधारित तर्क, तार्किक स्पष्टता एवं सशक्त प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। उनकी नेतृत्व क्षमता एवं विश्लेषणात्मक दृ...