सीवान, जुलाई 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में आयोजित राज्य स्तरीय वाडो कराटे चैंपियनशिप 2025 में सीवान प्रथम स्थान पर रहा। वहीं दूसरे स्थान पर छपरा तथा गोपालगंज की टीम रही। बताते चलें कि शहर में आयोजित चैंपियनशिप में पांच जिले की हिस्सा ली थी। इसमें सीवान, छपरा, गोपालगंज, पटना व मोतिहारी की टीम शामिल थी। खेल के दौरान सर्वाधिक पदक विजेता सीवान की टीम रही। इस खेल का आयोजन वाडो कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दयानंद आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्राचार्य प्रजापति त्रिपाठी एवं सीसीएम मिनिस्ट्री ऑफ़ आयुष गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। वहीं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आयोजक मंडल में चेयर मैन अनुराधा गुप्ता, रूपेश कुमार, ड...