देहरादून, नवम्बर 8 -- राज्य स्थापना दिवस पर ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में हुई राज्य स्तरीय लोक गायन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना विवि के पीयूष आर्य प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय और दून विवि के अनिरुद्ध नौटियाल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 10 से अधिक विवि के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनकी मधुर प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को लोक-संगीत की लय से सराबोर कर दिया। मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने विजेताओं को स्मृति-चिह्न और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव विक्रम सिंह यादव, सहायक निदेशक डॉ. प्रमोद डोबरियाल, उप निदेशक डॉ. ममता नैथानी, उप...