फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।कैथल में संपन्न हुई हरियाणा स्टेट रोल बॉल चैंपियनशिप में फरीदाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक आयोजित की गई। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में फरीदाबाद की टीम ने मेजबान कैथल को हराकर जीत हासिल की। रोल बॉल संघ के अध्यक्ष जयवीर सिंह कासवान और सचिव संदीप चौहान ने बधाई दी है। प्रतियोगिता केवल अंडर-9 आयुवर्ग में ही संपन्न कराई गई। सचिव संदीप चौहान ने बताया कि इन खिलाड़ियों को एक महीने तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया था। फरीदाबाद की टीम में गैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र रुदवेद खन्ना को कप्तान बनाया गया था। वहीं मॉडर्न ग्लोरी पब्लिक स्कूल की रुद्र अत्री, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-29 के सिद्धांत ...