लखीसराय, नवम्बर 20 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। एनसीईआरटी एवं एससीईआरटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन 18 एवं 19 नवंबर को पटना स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के 30 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन आयोजित रोल प्ले प्रतियोगिता में लखीसराय जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया की टीम ने इंटरनेट एवं गैजेट का सुरक्षित प्रयोग तथा मीडिया साक्षरता विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। जिसे निर्णायकों ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में चुना। वहीं दूसरा व तीसरा स्थान जमुई और भोजपुर को प्राप्त हुआ। रोल प्ले की विजेता टीम में निशु, वैभवी गुप्ता, आकृति, ज्योति और शीतल शामिल रही। दूसरे दिन हुए आयोजित समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में...