सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा स्वास्थ्य निदेशालय सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में जिल को पहला स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में जामताड़ा जिला को द्वितीय एवं रामगढ़ जिला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में सिमडेगा टीम में डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 11वीं कक्षा की छात्रा सौम्य स्तुति बाड़ा और छात्र श्वेत कुमार भारती शामिल हुए थे। उन्होंने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। मौके पर परियोजना निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा सहित कई अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...