लखीसराय, जुलाई 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान में बुधवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा आयोजित रेड रिबन क्विज में स्थानीय लखीसराय जिले की छात्रा रितिका कौशिक व छात्र रौशन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के जिला नोडल पदाधिकारी डा. जेके लाल ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में निर्धारित तिथि को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी जिले के 50 निजी व सरकारी विद्यालय से 50 बालक व 50 बालिका प्रतिभागी शामिल हुए थे। स्थानीय लखीसराय जिला में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका विद्यापीठ स्कूल की आठवीं की छात्रा रितिका कौशिक एवं नौंवी का छात्र रौशन कुमार ने प्रथम स्था...