गया, अगस्त 18 -- युवाओं के बीच एचआईवी व एड्स जागरूकता के उद्देश्य से सोमवार को जिला स्तरीय रेड रन-2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गया कॉलेज के खेल परिसर में हुई प्रतियोगिता में जिले भर से 17 से 25 वर्ष जिले के विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। राज्य प्रतियोगिता में बेहतर करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इन विद्यार्थियों का हुआ चयन खेल परिसर में दौड़ प्रतियोगिता के लिए गया कॉलेज गया के प्राचार्य प्रो. सतीश चंद्र हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर के चयनित दस विजेता प्रतिभागियों को चुना गया। इसम...