प्रयागराज, सितम्बर 12 -- शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान और एनसीईआरटी के निर्देशन में राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता कराई गई। इसमें प्रदेश के 15 जिलों की टीमों ने बाल विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक मुद्दों पर लोकनृत्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि मनोज कुमार (सचिव, शिक्षा सेवा चयन आयोग) और विशिष्ट अतिथि एसपी यादव (उप शिक्षा निदेशक) ने विजेताओं को सम्मानित किया। राजकीय इंटर कॉलेज महादेव मेरठ प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज इन्दुपुर देवरिया एवं तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में मधुरानी शुक्ला, शिवाकांत प्रसाद तिवारी और डॉ. वंदना सिंह शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...