जहानाबाद, जून 18 -- अरवल, निज संवाददाता भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के स्काउट और गाइड कैडेट राज्य स्तरीय योग उत्सव में शामिल होने के लिए सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के लिए रवाना हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार, जीए उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। टीम को रवाना करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि भारत स्काउट गाइड अरवल जिला में बेहतर कार्य कर रही है और राज्य स्तरीय योगा उत्सव में शामिल होने के लिए जिला का टीम को रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज केवल देश का नहीं पूरे विश्व का एक महापर्व बना है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड के दल को शुभकामनाएं ...