पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मधुबनी में 23 और 24 दिसंबर को कला एवं संस्कृति विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्णिया के प्रतिभागियों ने समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समूह के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत नृत्य झिझिया नृत्य प्रस्तुति किया गया। जिला के प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में दर्शकों का खूब मनमोहन एवं तालियां बजाने पर मजबूर किया गया। पूर्णिया जिला के प्रतिभागियों क्रमशः कुमारी अंकित सिंह, खुशी कुमारी, भूमि नंदी मुस्कान, कुमारी मेघा स्वर्णकार, सरस कुमारी, अलका, राजदीप मुखर्जी, अजय कुमार दास, मेघा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप प्रतिभा का उ...